December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पूर्व मंत्री हरक ने विरोधियों को दी चेतावनी

देहरादून: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने खिलाफ बयान देने पर विरोधियों पर हमला बोला है। उनका कहना है कि बिना सबूत कोई बयान देता हैं तो वो मानहानि का दावा करेंगे। हरक सिंह रावत अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों में हुए कई भ्रष्टाचार के मामलों पर आजकल निशाने पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हरक सिंह रावत ने सभी मामलों में खुद को पाक साफ बताया है। इससे पहले भी उनकी एसआईटी जांच हो चुकी है। हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी मानहानि केस किए हैं और एक समाचार पत्र और एक तत्कालीन एसएसपी ने उनसे माफी भी मांगी है। हरक सिंह रावत का कहना है हम जांच के लिए तैयार है लेकिन बिना तथ्य किसी बात को हवा देना ठीक नही है।
news