रुड़की; रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गन्ना सोसायटी रेलवे रोड पर आज सुबह के समय एक शव मिलने से सनसनी फैल गई शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था।
पुलिस को सूचना गोली मारकर हत्या करने की मिली थी, लेकिन मौके पर छानबीन के दौरान पता चला कि या तो युवक को छत से धक्का दिया गया या फिर वह लापरवाही से गिरा है। फिलहाल मौत संदिग्ध है पुलिस छानबीन कर रही है।