December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख 12 हजार फीट पर तिरंगा फहराया

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को घर-घर पहुंचाने का संदेश दिया है। लद्दाख में 12 हजार फीट पर तिरंगा फहराने के बाद जवानों ने नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का आग्रह किया। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बुधवार को बताया कि इससे पहले लेह लद्दाख से एक उत्तर पश्चिम सीमांत आईटीबीपी माउंटेन टेरेन बाइक (एमटीबी) अभियान की शुरूआत की गई थी। यह अभियान लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों से होते हुए कराकोरम दर्रे तक पहुंचेगा और सात अगस्त, 2022 को लेह लौटेगा।
news