May 11, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कोविड टीकाकरण कैम्प का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण

देहरादून: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति निरंतर अपनी पैनी निगाह रखते हैं। साथ ही विभाग को भी सचेत रखने के लिए उनका प्रयास भी लगातार चलता रहता है। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने एक कैंप में कोरोना टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत भी की। सचिवालय में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उपस्थित थीं।
news