December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पुलिस द्वारा युवती की आत्महत्या में तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून; युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पटेलनगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि राकेश धीमान निवासी कैलाशपुर, मेहूंवाला ने तहरीर दी। कहा कि उनकी बेटी ईशा ने 15 जुलाई की शाम को आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले ईशा ने अपने व पिता के खाते से 1.37 लाख रुपये विजय राठौर और सुमेश बी नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए थे। कहा कि ईशा वसंत विहार में मोबाइल की दुकान में नौकरी करती थी। वहां से कपिल नाम का लड़का उसे अक्सर छोड़ने आता था। आरोप है कि तीनों लड़कों के दबाव में उसने जान दी। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

news