December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

डीईओ ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

गोपेश्वर: मोली के जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को विकास भवन के निकट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीन डबललॉक में सुरक्षित पाई गईं। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में अग्निशमन सिलेंडर, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम इत्यादि का जायजा लिया और सुरक्षा के मध्येनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही वेयर हाउस की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह अधिकारी, जेई आरडब्लूडी संदीप राणा, बदरीनाथ विधायक प्रतिनिधि रवीन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।

news