विश्व एथलेटिक्स; कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की धावक मानसी नेगी भी दमखम दिखाती नजर आएंगी। मानसी नेगी का चयन 10 किमी वाक रेस के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि एक से छह अगस्त तक कोलंबिया में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। उक्त चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के चमोली जनपद निवासी मानसी नेगी का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स प्रशिक्षक व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं। चैंपियनशिप के लिए मानसी का भारतीय एथलेटिक्स टीम में चयन होने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, उप निदेशक खेल मनोज शर्मा, स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनसे मेडल की उम्मीद भी जताई है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय सुब्रोतो कप फुटबाल टूर्नामेंट में अंडर-14 बालिका वर्ग में देहरादून संभाग ने गुरुग्राम संभाग को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, अंडर-17 वर्ग में देहरादून ने भोपाल संभाग को हराकर खिताबी दौर में स्थान पाया।
गुरुवार को केवि आइएमए में अंडर-14 बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला देहरादून संभाग और गुरुग्राम संभाग के बीच खेला गया। सडनडेथ तक खिंचे मुकाबले में देहरादून संभाग ने 4-3 से मैच को जीत लिया। देहरादून के लिए कल्पना, साक्षी, अंजली और नेहा ने गोल दागे। वहीं, आंबेडकर स्टेडियम में अंडर-17 का सेमीफाइनल मुकाबला भोपाल और देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें देहरादून ने भोपाल को 7-0 से हराया। देहरादून की ओर से प्रिया नेगी ने तीन गोल दागे।