उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय के जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल संजीव खत्री ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि चम्पावत में सीएसडी कैंटीन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण से चम्पावत व उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके पारिवारिक सदस्यों को काफी सुविधा मिलेगी।
दरअसल, चम्पावत क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने चम्पावत में कैंटीन की बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान मांग की थी। चम्पावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए सीएम ने उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी से विचार-विमर्श किया था। जिसके बाद सेना ने चम्पावत में कैंटीन का विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया है। जीओसी ने वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली सम्मान राशि में वृद्धि पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। युद्ध व विभिन्न आपरेशन में बलिदान हुए सैनिकों के आश्रितों को दी जा रही राशि में भी वृद्धि का अनुरोध किया।
जीओसी के साथ गए पूर्व सैनिकों ने अनुग्रह राशि जारी करने की प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने पर जोर दिया। ताकि शोक संतप्त परिवार को तत्काल सहायता मिल सके। सीएम ने सभी मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सरकार इस पर उचित और त्वरित कार्रवाई करेगी। इस दौरान उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर मुकुल भंडारी (सेनि) व देहरादून एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष ले. कर्नल यूएस ठाकुर (सेनि) भी उपस्थित रहे।