May 15, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रदेश में कोरोना के 288 नए मामले, एक की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 288 नए मामले मिले हैं। शुक्रवार की तुलना में आज मरीजों की संख्या कम रही। आज एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1500 सौ के पार पहुंच गई है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 1464 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रदेश के 11 जिलों में 288 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से देहरादून में 146, हरिद्वार 24, नैनीताल 45,पौड़ी गढ़वाल में 11,चमोली व पिथौरागढ़ में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में 16,टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा में 10-10,उमधमसिंह नगर 19, बागेश्वर में 01 संक्रमित मिले हैं। दो जिले चंपावत और उत्तरकाशी में एक एक भी मामला नहीं मिला। ऋषिकेश एम्स में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।

प्रदेशभर में 225 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। राज्य में 1553 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 94.55 फीसद है।

शनिवार को प्रदेश के 940 केन्द्रों कुल 34 हजार 564 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए हैं। 31 हजार 960 पात्र व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज दी गई है। सरकार और विभाग की ओर से लोगों से कोरोना संक्रमण बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

news