December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पहाड़ में जड़ी-बूटी उत्पादन और वेलनेस सेंटर खोलने में सहयोग करे पतंजलि : धन सिंह रावत

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत शनिवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचे। उन्होंने पतंजलि से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जड़ी-बूटी उत्पादन के साथ वेलनेस सेंटर खोलने में सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही हरेला पखवाड़ा के अंतर्गत वहां पर चंदन के पौधे का रोपण किया।

कैबिनेट मंत्री रावत ने आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनसे भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूर पर्वतीय भू-भाग में शिक्षा का अधिकार सब तक पहुंचे और पहाड़ों पर चिकित्सा का ढांचा खड़ा कर उसका लाभ हर व्यक्ति को मिले। इसके लिए पतंजलि को सहयोग करना चाहिए। इससे पहाड़ में पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने पतंजलि के आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान रावत और आचार्य बालकृष्ण ने ध्येय यात्रा पुस्तक का भी विमोचन किया।

इस मौके पर हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सक अधिकारी, सहायक निबंधक और विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

news