देहरादून; कालसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़छाड़ की। राजस्व पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 28 जुलाई का है। सरकारी विद्यालय में मासिक परीक्षा चल रही थीं।
आरोप है कि शिक्षक विनोद कुमार पॉल निवासी डोईवाला ने कक्षा दस की छात्रा के साथ छेड़खानी की। इस दौरान जब छात्रा चिल्लाने लगी तब स्कूल का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच गया। इससे सहमी छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। इससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सोमवार को स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने शिक्षक का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
मामले की सूचना मिलने पर कालसी पुलिस और नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री के नेतृत्व में राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नायब तहसीलदार हरेंद्र सिंह खत्री ने बताया कि छात्रा की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।