मनोरंजन; बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती हैं तो कभी अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान को कुछ वक्त पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद बीते दिन उन्हें गन लाइसेंस मिल गया। इस बीच सलमान से जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है, जब करीब 20 बाइकर्स हाथ में रॉड लिए एक्टर के पीछे पड़े थे।
सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन बार ऐसा होता है जब फैन्स अपने हदें पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सलमान खान के साथ साल 2013 में हुआ था। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2013में सलमान हैदराबाद गए थे, जहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में उनके भाई सोहेल खान ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया था। मुंबई हीरोज की टीम से खेल रहे सोहेल का मैच तेलुगू वॉरियर्स के साथ था।
रॉड के साथ आए 20 बाइकर्स मैच खत्म होने के बाद रात को 11 बजे जब सलमान स्टेडियम से अपनी कार की ओर जा रहे थे तो एक्टर के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनके लिए रास्ता खाली करवाया और सलमान अपनी कार की ओर चले गए। रिपोर्ट के मुताबिक जब सलमान अपनी कार से होटल की ओर जा रहे थे तो करीब 20 बाइकर्स ने उनका पीछा किया, जिनके हाथ में रॉड थी। वहीं उन्होंने एक्टर की कार की खिड़की पर नॉक भी किया था। हालांकि सलमान सेफली अपनी होटल पहुंच गए थे।
याद दिला दें कि हाल ही में सलमान खान को गन लाइसेंस मिला है। सलमान ने 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिश्रर से मुलाकात की थी। तब बताया गया था कि सलमान ने हथियार लाइसेंस के आवेदन के लिए पुलिस कमिश्रर से मुलाकात की थी और आवेदन दिया था। ऐसे में एक अगस्त को सलमान खान को गन लाइसेंस मिल गया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। इस आवेदन के बाद आधिकारिक तौर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच हुई, और मामले की गंभीरता को देखते हुए गन लाइसेंस जारी कर दिया गया।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स वहीं बात सलमान खान की करें तो उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी काफी तगड़ा है। 300 करोड़ के क्लब में 4 फिल्में सिर्फ सलमान खान की हैं, हालांकि उनके हालिया रिलीज अंतिम और उसके पहले राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं बात सलमान खान की करें तो ‘दबंग’ खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किक 2, पवन पुत्र भाईजान, कभी ईद कभी दिवाली और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो होगा। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।