उत्तराखण्ड; बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि उत्तराखंड में बेटियों की सुरक्षा के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बालिकाओं के लिये जल्द ही कई लाभदायक योजनाएं शुरू करने का वादा किया। मंत्री आर्या जसपुर पहुंचीं। यहां महुआडाबरा में एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार के कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मंत्री आर्या ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर सरकार लगाम कसेगी।
भ्रूण का लिंग बताने वाले डॉक्टरों की जानकारी देने पर सरकार की ओर से दस हजार रुपये इनाम दिया जायेगा। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि शिवराजपुर पट्टी, करनपुर में मिनी स्टेडियम, जसपुर सूत मिल की भूमि पर खेल स्टेडियम का निर्माण कराने की घोषणा सीएम ने की थी। अभी तक कार्रवाई नहीं हुयी है।