मसौढ़ी (पटना); तीन लाख रुपये के लिए सीआइएसएफ कर्मी ने पत्नी का जबरन नग्न वीडियो बना लिया। महिला के भाई और पिता को भेजकर अब वह पैसे की मांग कर रहा है। पैसे नहीं मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को पति के खिलाफ पटना से सटे मसौढ़ी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी थाने के एक गांव की एक युवती की शादी वर्ष 2009 में पटना के रामकृष्णनगर थाना के निवासी के साथ हुई थी। वह धनबाद में सीआइएसएफ में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद उसे दो पुत्र भी हुए। महिला ने बताया कि साल 2015 में उसे पति का दूसरी महिला से अवैध होने की जानकारी मिली। विरोध करने पर पति ने उसका खाना-पीना बंद कर दिया और मायके से तीन लाख रुपये लाने को कहा। पैसे नहीं लाने पर पति ने दो बार उसे जान से मारने का भी प्रयास किया। परेशान होकर महिला अपने मायके चली गई।
दर्ज एफआइआर के मुताबिक महिला इसी साल मार्च में अपने पिता के साथ धनबाद गई और वहां सीआइएसएफ के डीआइजी से मिलकर पति की शिकायत की। डीआइजी ने जब आदेश दिया तो वह गेस्ट हाउस में पत्नी व बच्चों के साथ कुछ दिन तक रहा। महिला ने बताया कि 18 मार्च को पति ने पिस्तौल का भय दिखातर उसका नग्न वीडियो बना लिया। इसके बाद 22 मार्च को पत्नी को ट्रेन से मायके भेज दिया। पिछले महीने 28 जून को महिला का वीडियो उसके भाई व पिता को भेज तीन लाख रुपये की मांग की। कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़ित ने मसौढ़ी थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।