(औरंगाबाद) । बिहार के औरंगाबाद में पति के जेल जाने के बाद महिला को गंदा काम करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला घर से शराब का धंधा कर रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। रेड में कमरे में छिपाकर रखी गई 88 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। पूरी घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र की है।
गिरफ्तार महिला मानमती देवी कुटुंबा के पश्चिम बाजार मोहल्ला निवासी मिथिलेश राम की पत्नी है। पति पहले ही शराब बेचने के आरोप में जेल में है। पुलिस का कहना है कि सूचना के आधारपर छापेमारी कर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर के एक कमरे में छुपा कर रखी गई झारखंड निर्मित तीन सौ एमएल का 88 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य महिला द्वारा शराब कारोबार किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस की टीम जब वहां छापेमारी करने पहुंची तो सफलता हाथ लगी।
घर से शराब बरामद होने के बाद महिला पुलिस के सहयोग से महिला तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उसके विरुद्ध बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया। विदित हो कि उक्त महिला लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ी है। पहले भी पुलिस ने उसके घर से शराब बरामद किया था। उसका पति मिथिलेश राम शराब बेचने के आरोप में पहले जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।