December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चोरी का खुलासा, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने लाखों के जेवरात, नकदी और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित अलग-अलग मुकदमों में आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक अभियुक्त को चोरी के गले का हार मय डोरी, एक एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, एक जोड़ी बाली , दो जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नकदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित को बरेली रोड की ओर आंवला चैकी गेट से अन्दर जंगल में भागते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल ने रात्रि में रेशमा पत्नी इस्तियाब उल नबी निवासी वार्ड नं0 59 गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर ताला तोड़कर सोना और नकदी चोरी की थी। अभियुक्त के विरुद्व थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
news