December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नैनीताल : बुजुर्ग महिला को धक्का देकर लूट

नैनीताल:  नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। धक्का दिए जाने से बुजुर्ग महिला गिर पड़ीं, उन्हें चोटें आई हैं। उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित गौशाला में सूखाताल क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती बिष्ट रोजाना की तरह गौशाला में गाय को चारा खिलाने जा रही थीं। तभी पीछे से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया ओर उनके पर्स में रखे लगभग 600 रुपये लूटकर फरार हो गया। वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट आए। हालांकि लुटेरा मौके से फरार हो गया। उनकी चोटें देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

चिकित्सालय में तैनात ईएमओ डॉ. नेहल रतन ने बताया कि महिला के सर में चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है।

news