जोशीमठ: कांग्रेस ने कमरतोड़ महंगाई, बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हेलंग प्रकरण की यथाशीघ्र उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की भी मांग की। इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य रामेश्वर थपलियाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, सुखदेव सिंह, हरेन्द्र राणा, रजनीश पंवार, अजीतपाल रावत, कुसुम सती, विपिन साह, सभासद प्रदीप भट्ट, यशपाल डुंगरियाल, लक्ष्मी लाल, जगदीश भण्डारी व दिनेश राणा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
News 24 x 7