मुंबई; शनिवार को अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। आलिया भट्ट अपनी फिल्म डार्लिंग्स के रिलीज के बाद नजर आईं। इस दौरान उनके साथ पति रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे। खास बात यह है कि इस बार आलिया का बेबी बंप भी साथ नजर आ रहा था। दरअसल, अब तक डार्लिंग्स के प्रमोशन के दौरान आलिया ऐसे कपड़े पहन रही थीं। उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था। चाहे ड्रेस हो या सूट, आलिया लूज ही कपड़े पहन रही थीं। लेकिन आज जब वह रणबीर के साथ नजर आईं तो उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
पहले आलिया ने अकेले ेेफोटोशूट करवाया और उसके बाद उन्होंने रणवीर के साथ फोटोज क्लिक कीं।