चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत गांव मलारी पहुंचे जहां सीएम धामी सेना के जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं इस दौरान उन्होंने सीता माता (सितूण) अखंड महायज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के मलारी गांव में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मलारी में सेना के जवानों से भी मुलाकात की इसके बाद बड़ागांव और सीमांत गांव मलारी पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सीएम धामी का चमोली दौरा
बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए ₹280 करोड़ की राशि जारीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आवागमन को सुगम करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. उस दिशा में भी काम हो रहा है. आज 6 घंटे में ऋषिकेश से बदरीनाथ तक पहुंचा जा रहा है यातायात आसान हो गया है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही कहा कि बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान पर काम शुरू हो गया है. ₹280 करोड़ की राशि भी जारी कर दी है जल्द ही नए स्वरूप में बाबा बदरी विशाल का प्रांगण दिखेगा।
News 24 x 7