December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से बच्चों को तैयार करने की जरूरतः विस अध्यक्ष

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने शनिवार को कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से बच्चों को तैयार करने की जरूरत है। शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में प्राचीन धार्मिक और सामाजिक संस्था सनातन धर्म धर्माथ समिति एवं सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात कही। इस मौके पर ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें 40 स्कूलों से आए 250 से अधिक प्रतिभागियों में से फाइनल में पहुंचे 18 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने संस्था की ओर से हर वर्ष आयोजित किये जा रहे भजन प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे को चरित्रवान बनाने के लिए स्वस्थ वातावरण देना जरूरी है। किताबी ज्ञान की जगह आध्यात्मिक और नैतिक ज्ञान भी जरूरी है। समिति बच्चों की आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संस्कृति और आध्यात्मिक विकास में भी योगदान कर रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजानदास ने कहा कि समिति की ओर से शिक्षा एवं अध्यात्म के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य बेहतर समाज निर्माण में सहायक बनेंगे।
news