नई दिल्ली: हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने शनिवार को गांधीनगर स्थित अपने घर पर बच्चों के साथ तिरंगा झंडा फहराया। झंडा फहराने के बाद उन्होंने आसपास के बच्चों में तिरंगा झंडा भी वितरित किए।
आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। इस अभियान के अंतर्गत सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है।
News 24 x 7