December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन

मुंबई: दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 62 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। झुनझुनवाला को दो-तीन सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस की शुरुआत की थी। झुनझुनवाला के निधन की सूचना से हर कोई स्तब्ध है। राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस कंपनी कम दरों में यात्रियों को सुविधा देने को लेकर चर्चा में है। इस एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुका है।
news