नई दिल्ली: विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा ने सोमवार देररात भारत के अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। फीफा ने तीसरे पक्ष के अनुचित हस्तक्षेप के कारण और नियमों के उल्लंघन के चलते यह फैसला लिया। अब भारत देश में 11-30 अक्टूबर को होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकेगा।
फीफा ने कहा कि निलंबन का फैसला फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन करने के चलते किया गया है। अंडर -17 महिला विश्व कप वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है।
इस महीने की शुरुआत में विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को निलंबित करने की चेतावनी दी थी। यह चेतावनी महासंघ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दी गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 अगस्त को चुनाव होने हैं। फीफा का कहना है कि वह अपनी सदस्य इकाइयों के संचालन में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के विरुद्ध है।
News 24 x 7