December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हम अपने अमर शहीदों के कृतज्ञ हैं : प्रवीण चंद्र झा

हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के शहीदों और बीएचईएल की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई। भारत सरकार की महारत्न प्रतिष्ठान बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने देश की आजादी तथा उसके बाद राष्ट्र निर्माण की राह में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए प्रभाग की दोनों इकाइयों हीप और सीएफएफपी स्थित श्रमिक स्मारकों पर पुष्प गुच्छ अर्पित किए। अपनी भावांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि बीएचईएल को अपने कर्मचारियों पर गर्व है। कंपनी के सामने आने वाली हर प्रकार की परिस्थितियों में हमारे कर्मचारियों ने हमेशा ईमानदारी तथा लगन से काम करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दिया है। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्रमिक स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत श्रमिक शहीदों को दो मिनट के मौन द्वारा अपनी श्रद्धांजलि दी।
news