रुड़की; कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया प्रेमिका से बात करने से मना करने पर पति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर डाली। इस दौरान पत्नी के पेट में पल रहे तीन माह के शिशु की मौत हो गई। विवाहिता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने में कोटा मुरादनगर निवासी कुर्बान ने एक तहरीर दी है। उसने बताया कि कुछ साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी बुढाहेड़ी गांव निवासी फरमान के साथ की थी।
मिली जानकारी केे अनुसार, शादी के कुछ समय बात तक तो फरमान का व्यवहार उसकी बेटी के प्रति ठीक रहा। लेकिन, बाद में उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया। आरोप हैं कि फरमान अपनी पत्नी के सामने ही मोबाइल का स्पीकर आन कर प्रेमिका से बात करता था। इसका विरोध उसकी बेटी ने कई बार किया। साथ ही उसने इस संबंध में सास-सुसर एवं जेठ आदि से भर शिकायत की। लेकिन, वह भी फरमान को नहीं समझाते थे। दो दिन पहले फरमान लड़की से बात कर रहा था।
उसकी बेटी ने उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपित फरमान, सास अख्तरी, ससुर नौशाद, जेठ सुलेमान, मेहरान, देवर रिजवान ने उसकी बेटी को पकड़कर उसको डंडे एवं बेल्ट से पीटा। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। उसको अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उसके गर्भ में पल रहे तीन माह के बच्चे की चोट लगने की वजह से मौत हो गई है। उसकी बेटी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।