December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पेपर लीक पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा- एक-एक आरोपी होगा गिरफ्तार

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक घपले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की नीति और नीयत बिलकुल साफ है। कोई भी, किसी के भी कितने भी लंबे हाथ हों, बख्शा नहीं जाएगा। जब तक एक-एक आरोपी नहीं पकड़ा जाता तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में दो टूक कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी क्षेत्र में हो, वह स्वीकार्य नहीं है। सरकार इस प्रकरण पर बेहद गंभीर है। इसमें शामिल एक-एक व्यक्ति को पकड़ा जाएगा। एक सवाल के जवाब में धामी ने कहा कि सरकार भर्तियों की तैयारी कर रहे नौजवानों की चिंताओं को भी गंभीरता से महसूस कर रही है। कोशिश की जाएगी कि अभ्यर्थियों का समय जाया नहीं हो। परीक्षाएं समय पर कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। बकौल मुख्यमंत्री, परीक्षार्थियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। भले ही परीक्षा के लिए दूसरी एजेंसियों की भी सहायता लेनी पड़े, सरकार मदद लेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर रही है।
news