उत्तराखण्ड; देहरादून, प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि युवती की मां ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी कि सगाई कर युवक साबिर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी का समय नजदीक आया तो दहेज की मांग करते हुए रिश्ता तोड़ दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कहा कि अप्रैल 2022 में उनकी बेटी की सगाई साबिर निवासी केदारवाला, विकासनगर से हुई। शादी के बाद सब ठीकठाक रहा। महिला का आरोप है कि पिछले करीब दस दिन से जिस युवक से रिश्ता तय हुआ वह और पिता असगर व मां संजो परेशान करने लगे। दहेज में बाइक और स्कूटर मांगा। बात करनी चाही तो गलत व्यवहार किया गया। इसके बाद युवती ने पहले कुल्हाल बैराज में कूदकर जान देने की कोशिश की। वहां पुलिस ने पकड़ लिया तो घर आकर उसने बीते दस अगस्त को फिनायल पी लिया। उसका गंभीर हालत में झाझरा स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि युवती की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज मांगने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।