December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापे पर कांग्रेस का बयान- जांच एजेंसियों का राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ दुरुपयोग

नई दिल्ली;  शुक्रवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद कांग्रेस ने जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ लगातार जांच एजेंसियों की आड़ में कार्रवाई कर रही है, इससे न सिर्फ इनकी विश्वसनीयता कम होती है, बल्कि असली भ्रष्टाचारियों को छुपने का मौका मिलता है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की कीमत ईमानदार लोगों को चुकानी पड़ती है। पवन खेरा ने ट्विटर के जरिए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का दूसरा पहलू यह है कि इन एजेंसियों की वैध और सही कार्रवाई भी संदेह के घेरे में आ जाती है। इस प्रक्रिया में एजेंसियों की ‘दुरुपयोगिता’ का तर्क देककर भ्रष्ट लोग पीछे छिप जाते हैं और ईमानदार लोगों को अंत में इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।

शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आईएएस अधिकारी अरवा गोपी कृष्णा के आवास सहित सात राज्यों में इक्कीस अन्य ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की कार्रवाई के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर वन नहीं बन पाया है।

संपादन: अनिल मनोचा

 

news