December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की स्थिति काफी गंभीर, हर तरफ शुरू हुआ दुआओं का दौर।

नई दिल्ली;   अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  दिल्ली में भर्ती देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है।  बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें दुआओं की जरूरत है।

इस बीच खबर आ रही है कि उनके प्रशंसक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए दुआ मांग रहे हैं। दिल्ली से लेकर गोरखपुर तक दुआओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनके ब्रेन के एक हिस्से में सूजन बरकार है। इसके साथ उन्हें दौरे पड़ रहे हैं। इससे डाक्टर चिंतित हैं। इस बाबत रात को सीटी स्कैन भी कराया गया है, जिससे राजू श्रीवास्तव के इलाज में मदद मिल सके।डाक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। परिवार उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहत चिंतित है। डाक्टरों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल नाजुक बन गई है। डाक्टर उनके इलाज में लगातार जुटे हुए हैं। इस बीच परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे हैं। हालांकि, उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को उन्हें बार-बार दौरे पड़े हैं। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। वहीं, उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव का कहना है कि दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है। डाक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है।

इलाज की कड़ी में बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को राजू श्रीवास्तव का सीटी स्कैन भी किया गया है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को नुकसान पहुंचा है।

दस अगस्त को राजू श्रीवास्तव को उस समय हार्ट अटैक आ गया जब वे जिमें कसरत कर रहे थे। इसके बाद जिम के स्टाफ ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया। यहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दस अगस्त के बाद से उन्हें होश भी नहीं आया है।

वहीं, जाने माने फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने कहा है कि पिछले कुछ समय से राजू श्रीवास्तव की स्वास्थ्य को लेकर कुछ बदलाव नजर आ रहे थे। राजू पहले से कमजोर लग रहे थे। स्वास्थ्य में ऐसा बदलाव देखकर उन्होंने राजू श्रीवास्तव को चीजों को हल्के में लेने की सलाह दी थी, ताकि चिंतित नहीं हों।

 

news