December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- रातभर हुई भारी बारिश, सौंग नदी के ऊफान पर आने से थानो को जोड़ने वाला पुल बहा ।

देहरादून; देहरादून में शुक्रवार रात भर हुई बारिश के बाद  रायपुर के मालदेवता में बादल फटने से हाहाकार मच गया तो सौंग नदी के ऊफान पर आने से थानो को जोड़ने वाला पुल बह गया। अब तक दो व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है और कुछ मवेशी भी लापता हैं।

रायपुर के मालदेवता में बादल फटने से हाहाकार मच गया नदी नाले ऊफान पर थे। तो सौंग नदी के ऊफान पर आने से थानो को जोड़ने वाला पुल बह गया। वहीं थानो रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति उफनती नदी में फंस गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया गया। एक अन्‍य पुल बहने से भी स्‍थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात रायपुर स्थित ग्राम सरखेत में बादल फटने से कई घरों में पानी चला गया। अब तक दो व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है और कुछ मवेशी भी लापता हैं। वहीं आपदा में बहे वाहनों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ मौके पर हैं।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। बताया गया कि गुरुवार देर रात को भारी बारिश के कारण बादल फटने से कई लोग घरों में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम मालदेवता के रास्ते रेस्क्यू करने के लिए निकली, लेकिन वहां मार्ग बाधित होने के कारण टीम पैदल ही मौके पर पहुंचीं। यहां नदी व कुवा खाला में अत्याधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया। टीम ने ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया। यहां फंसे लोगों को निकाल कर होटलों में रुकवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार,

news