December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

खुशखबरी- अढ़तीस कंपनियां देंगी उत्‍तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर।

देहरादून ;   नौ सितंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अढ़तीस निजी कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी ही मेले में भाग ले सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।

बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले कार्यालय में आफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।

इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति,

कार्यालय में पंजीयन कार्ड,  पासपोर्ट फोटो,  एक पहचान पत्र

कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 22 अगस्त से आठ सितंबर शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। बताया कि मेले में छह हजार से लेकर 40 हजार रुपये महीने तक की नौकरी के लिए करीब 1265 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

news