हरिद्वार; भगवानपुर में कोचिंग संचालक ने एक युवक को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने कोचिंग संचालक समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, तेजलहेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर, उप्र निवासी सुनील कुमार ने कुछ समय पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव में एक कोचिंग सेंटर खोला था। इसी दौरान खेलपुर गांव निवासी विरेंद्र प्रताप सिंह की मुलाकात सुनील कुमार के साथ हुई।
सुनील कुमार ने विरेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि उसके दो दोस्तों की सरकारी विभाग में तैनात अफसरों के साथ काफी जान-पहचान है। उसके दोस्त उसकी नौकरी लगवा सकते हैं। विरेंद्र प्रताप सिंह ने सुनील कुमार को दोस्तों से मिलवाने के लिए कहा। सुनील ने युवक को दोस्त सौरभ और अजीत सिंह निवासी झबरेड़ा से मिलवा दिया। इन्होंने युवक को बताया कि सरकारी नौकरी के लिए उसे आठ लाख रुपये खर्च करने होंगे।
उनकी बातों में आकर युवक ने सात लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये अजीत के खाते में डाल दिए। यह रकम 20 अगस्त 2021 से लेकर 21 सितंबर 2021 के बीच दी गई। रकम देने के बावजूद जब युवक की सरकारी नौकरी नहीं लगी तो उसने रकम वापस करने के लिए दबाव बनाया।
आरोप है कि तीनों ने रकम वापस मांगने पर उसे धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में सुनील कुमार निवासी तेजलहेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर, उप्र तथा अजीत और सौरभ निवासी झबरेड़ा पर मुकदमा दर्ज किया है।