December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पटना- फोटो दिखा होटल में लड़कियों की डील होती थी।

दानापुर (पटना); गोलारोड सैनिक कालोनी स्थितहोटल ड्रीम ईन गेस्ट होटल में शुक्रवार की रात अपराधियों के  होने की सूचना पर दानापुर पुलिस ने छापेमारी कर होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने दस पुड़िया ब्राउन सुगर, एक कट्टा, दो कारतूस, होटल का रजिस्टर, तीन मोबाइल व कंडोम का एक डब्बा जब्त किया गया। होटल मैनेजर के मोबाइल में कई लड़कियों और महिला के नंबर व फोटो मिले हैं। शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गोलारोड के सैनिक कालोनी स्थित होटल ड्रीम ईन गेस्ट होटल में छापामारी की। एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शुक्रवार की रात ड्रीम इन होटल के कमरा संख्या- 108 में छापेमारी कर सुल्तानपुर सिपाही भगत स्कूल निवासी राजा कुमार उर्फ बबलू, सगुना नदीपर निवासी राकी कुमार, सुल्तानपुर कोईरीटोला निवासी प्रकाश कुमार व सुल्तानपुर निवासी उत्कर्ष कुमार को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार, राजा के पास एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया। इसके साथ ही इन सभी के पास से कुल दस पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया गया। पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच में गिरफ्तार चारों युवकों का नाम-पता दर्ज नहीं मिला। पुलिस ने देह व्यापार के शक में होटल के मैनेजर शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस उसका मोबाइल जब्त कर काल डिटेल्स खंगाल रही है। एएसपी ने बताया कि होटल ड्रीम इन गेस्ट हाउस के आगमन / प्रस्थान रजिस्टर की जांच से पता चला कि गिरफ्तार युवकों के द्वारा होटल में रहने के लिए कमरे को आवंटित नहीं कराया गया है। कमरा आवंटित किए बिना किसी व्यक्ति को होटल में मैनेजर पंकज कुमार द्वारा रखा गया। गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। होटल मैनेजर पंकज कुमार के मोबाइल के जांच में कई लड़कियों और महिलाओं से संपर्क होने का पता चला है। साक्ष्य मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है। कई अन्य होटलों के बारे में भी जानकारी मिली है, जहां छापेमारी की जाएगी।

news