December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नाराज, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को मनाने में जुटी कांग्रेस।

नई दिल्ली;  नाराज वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा को पार्टी हाईकमान ने मनाने की कोशिशें शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद इसकी पहल करते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ल को बुलाकर चुनाव समितियों की बैठक में नहीं बुलाए जाने की शर्मा की शिकायतों पर जवाब तलब किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। समझा जाता है कि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से आनंद शर्मा को इस्तीफा वापस लेने के लिए समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस हाईकमान शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता की नाराजगी का जोखिम नहीं उठाना चाहता।

मिली जानकारी के अनुसार,  कोविड संक्रमण के प्रभाव से उबरने के दौरान भी सोनिया गांधी ने सोमवार को शर्मा के इस्तीफे पर चर्चा के लिए राजीव शुक्ल को बुलाया। सूत्रों के अनुसार कोविड के चलते अभी सीधे लोगों से रूबरू होने से परहेज कर रहीं सोनिया गांधी ने दस जनपथ में ही दूसरे कमरे से जूम के जरिए शुक्ल से शर्मा की शिकायतों के बारे में पूछताछ की। करीब घंटे भर की इस बातचीत के दौरान प्रियंका भी मौजूद थीं। दस जनपथ में हाईकमान के साथ चर्चा के बाद राजीव शुक्ल सीधे आनंद शर्मा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और कांग्रेस नेतृत्व का उन्हें संदेश दिया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान शुक्ल ने बैठकों में नहीं बुलाए जाने की शिकायतों को लेकर स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया।

साथ ही यह कहा कि प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के नाते आनंद शर्मा को खुद बैठक बुलाने का अधिकार है और उन्हें ऐसा करना चाहिए। हालांकि चुनाव समितियों से जुड़े कुछ मुद्दों की अस्पष्टता और अधिकार क्षेत्र का मसला भी इस दौरान उठा। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से आनंद शर्मा ने रविवार को यह कहते हुए सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था कि उन्हें न तो चुनाव समितियों की बैठक में बुलाया जाता है और न ही इसकी जानकारी तक दी जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की एकजुटता के लिहाज से शर्मा की यह नाराजगी कांग्रेस के लिए नुकसान का सौदा है और तभी सोमवार को सोनिया गांधी ने खुद इस में दखल देते हुए बैठक बुलाई। राजीव शुक्ल जहां शर्मा से मिलने पहुंचे वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी उन्हें फोन कर इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी करने का प्रयास किया। हालांकि इस्तीफा वापस लेने पर आनंद शर्मा ने अभी तस्वीर साफ नहीं की है और इसी बीच बुधवार को वे शिमला जा रहे हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news