जोशीमठ: राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब वे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
संगोष्ठी का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर एवं ब्लॉक समन्वयक अजीत बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संगोष्ठी में जोशीमठ विकास खण्ड के 25 विद्यालयों के 44 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाखी की छात्रा कनिष्का ने पहला,जीआईसी तपोवन की छात्रा प्रिया थपलियाल ने दूसरा तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिंशी पाण्डे ने तीसरा स्थान हासिल कर जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी मे प्रतिभाग करेंगे। विज्ञान संगोष्ठी में प्रीती रावत, अनुज कपरूवाण और डी पुरोहित निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।
प्रेम सिंह रावत के संचालन में हुई इस संगोष्ठी में अनूप नेगी,पंकज नौटियाल, श्रीमती सोनी व अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।
News 24 x 7