December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दोस्तों ने मिलकर की युवक की हत्या, शव गंगा में बहाया, सभी गिरफ्तार

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अभिषेक की चार युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारों ने अभिषेक के शव को गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने चारो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस शव की तलाश कर रही है। बीती मंगलवार रात अभिषेक गांव के ही अपने चार दोस्तो के साथ बैठा था। जहा चारो ने शराब पी। आरोप है कि इसी दौरान चारो युवकों का अभिषेक से झगड़ा हुआ और चारों दोस्तों ने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी और शव को पास में बह रही गंगा नदी में फेंक दिया और फरार हो गए। बुधवार सुबह उक्त घटना का जब अभिषेक के परिजनों को पता चला तो उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। अभिषेक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चारों युवकों ने अभिषेक की हत्या की बात कबूल कर ली। अब पुलिस अभिषेक के शव की तलाश कर रही है।
news