December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

खिमलोग के पास रोपिंग करते एक ट्रैकर की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी : बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल 3 ट्रैकर ट्रस्ट तहसील मोरी के खिमलोग के पास से होते हुये छितकुल बिना परमिशन के रवाना हुये थे। खिमलोग के पास शनिवार को रोपिंग करते हुये ट्रैकिंग दल के एक ट्रैकर की मृत्यु हुई है, जबकि अन्य 2 ट्रैकर घायल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के आपदा प्रबंधन ने बताया कि सभी पोर्टर सुरक्षित हैं। तीन पोर्टर छितकुल पहुंच चुके हैं जबकि 03 अन्य पोर्टर जो उक्त घायल/मृतक ट्रैकर खिमलोग के पास ही रुके हैं। उक्त घायल/मृतक ट्रैकरों का हिमाचल की जिला किन्नौर आईटीबीपी रविवार को रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करेगी। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि एक सितंबर को उत्तराखंड की सीमा मौर्य से पश्चिम बंगाल के तीन ट्रैक्टर स्थानीय तीन पोर्ट के साथ बिना परमिशन के छिटकुल ट्रैकिंग पर होते हुए हिमाचल ट्रैक पर गये थे। इनके नाम हैं- नगतम ज्ञान 50 वर्ष ( दिलकुल पहुंच चुका है), सुब्रतो विस्वास 49 वर्ष (घायल) सभी निवासी पं. बंगाल सुजोय दुले उक्त 42 वर्ष (मृत) दिवारी, कल्याण सिंह निवासी लेवाडी श्वरा मो.नं. 9456144484 है जबकि पोर्टरों के नाम नैन सिंह, प्रदीप देवशक निवासी जबमेल उत्तराखण्ड और जयन्द्र सिंह निलासी जिनसी लेवाड़ी उत्तराखंड हैं।
news