December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान – स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड;  रुड़की पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम को एसआई शिवानी नेगी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि झुग्गी झोपड़ी में एक महिला स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला को घेराबन्दी कर पकड़ लिया और उसे थाने ले आई।

तलाशी लेने पर उसके पास से 9.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम जहीरा निवासी झुग्गी झोपड़ी कलियर रुड़की रोड हज हाउस के पास कलियर बताया। महिला के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसओ मनोहर सिंह भंडारी, एसआई शिवानी नेगी, राहुल नेगी, जमशेद, गीता गिरी, कृष्णा शामिल रहें।

news