December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बनीं इगा स्विएटेक

न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने सोमवार रात खेले गए अंतिम 16 मुकाबले जूल निमेयर को शिकस्त दी। लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्विएटेक ने निमेयर को 2-6, 6-4, 6-0 से हराया। इस जीत के साथ ही स्विएटेक यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बन गईं। स्विएटेक का अंतिम आठ में मुकाबला बुधवार को जेसिका पेगुला से होगा। मैच के बाद स्विएटेक ने संवाददाताओं से कहा, ईमानदारी से कहूं तो दूसरे सेट के शुरू में मुझे लगा जैसे मैं बस थोड़ी कम गलतियाँ कर रही हूँ, हालांकि निमेयर की आक्रामकता भी कुछ कम हो गई थी और मेरे लिए सिर्फ गेंद को खेलना आसान था। मैंने अपने अवसरों का थोड़ा अधिक उपयोग किया। स्विएटेक ने कहा, मुझे सिर्फ इस बात पर गर्व है कि मैंने उम्मीद नहीं खोई। मुझे उसे पीछे धकेलने में मुश्किल हुई। मुझे खुशी है कि इसने काम किया। मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल पूरे मैच में अपने स्तर को बनाए रखने के लिए किया।
news