एशिया कप; सुपर 4 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद अब भारत का सामना श्रीलंका की टीम के साथ होना है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच पर अब सबकी नजर रहने वाली है। श्रीलंका ने सुपर 4 का पहला मैच जीता था जबकि भारत को हार मिली थी। यहां पर भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए जीत जरूरी है।
मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का हो गया है। इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की जरूरत होगी। उम्मीद की जा रही है कि टीम अपने सबसे बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरेगी। रिषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है जबकि हुड्डा या एक स्पिनर की जगह अक्षर को मौका मिले।
रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल को स्टैंड बाई से मुख्य टीम में जगह दी गई थी। श्रीलंका के साथ मुकाबले में युजवेंद्र चहल को बाहर कर उनको मौका दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कोच और कप्तान रिषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में वापस शामिल करेंगे। रवि बिश्नोई ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और वह अक्षर के साथ टीम के श्रीलंका के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या और फिर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए तो दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर खेलेंगे।
तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ही श्रीलंका के खिलाफ नजर आएंगे। स्पिन में रवि बिश्नोई के साथ अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। पाकिस्तान के साथ पांच गेंदबाजों के साथ उतरी टीम को कुछ खास फायदा नहीं मिला। ऐसे में रोहित शर्मा छठे विकल्प की तरफ भी जा सकते हैं। दीपक हुड्डा के प्लेइंग इलेवन में रहने से यह जिम्मेदारी उनको दी जा सकती है। केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत या दिनेश कार्तिक (विकेटीकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल या अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह।