हरिद्वार: एक व्यक्ति को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा नारसन-मंगलौर हाईवे पर उस समय हुआ जब व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, किन्तु जब तब व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा।
70 वर्षीय पाल्ला निवासी बुड़पुर जट्ट किसी कार्य से नारसन आया था। सोमवार की दोपहर वह सड़क पार करने लगा, तभी तेज रफ्तार से रुड़की की ओर आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से पाल्ला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
News 24 x 7