April 21, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

धामी मंत्रिमंडल विस्तार – सत्ता के गलियारे से खबर नए चेहरों को मिल सकता है मौका

देहरादून;  कहां तो पिछले कुछ हफ्तों से कयास लग रहे थे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी टीम में खाली तीन स्थानों को जल्द भरने जा रहे हैं, लेकिन अब स्थिति यह है कि ऐसी चर्चाओं ने सत्ता के गलियारों में जोर पकड़ लिया है कि मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही फेरबदल भी होगा। फेरबदल का मतलब कि कुछ नए चेहरों को मौका मिलेगा और मौजूदा कुछ महानुभाव को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

दरअसल, धामी सरकार जल्द छह महीने का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और बहुत मुमकिन है कि मंत्रियों की छह महीने की परफार्मेंस इसका आधार बने। इसके अलावा भर्तियों में गड़बड़ी के मामले भी चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री धामी भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस दिखाते हुए धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका ऐसा ही कड़ा रुख जारी रहा तो तय है कि दो से तीन मंत्रियों का भविष्य कसौटी पर कसा जाने वाला है।

news