मनोरंजन; इस शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड की डूबती नैया को सहारा मिल गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया था और अभी भी उसकी कमाई जारी है। बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड का बुरा हाल, तो साउथ की फिल्मों का जलवा कायम था। इसके अलावा साउथ की फिल्में भी टिकट खिड़की पर बढ़िया कमाई कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शुरुआत से ही बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म ने पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये कमाए, तो दूसरे दिन 42.41 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 45.66 करोड़ का कलेक्शन किया और सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो इसने 16.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में फिल्म चार दिनों में 141.29 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है।