देहरादून; राजधानी से लेकर देहात तक तमाम ऐसे दोपहिया वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे, जिनमें कंपनियों की ओर से लगाए गए साइलेंसर को निकालकर तेज ध्वनि वाले साइलेंसर लगाए गए हैं। अब ऐसे तेज ध्वनि वाले साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। आरटीओ प्रवर्तन सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जाएगा जो निर्धारित प्रावधानों के विपरीत साइलेंसर लगाकर संचालित किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी की सड़कों पर तेज ध्वनि वाली साइलेंसर गाड़ियों के साथ फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहनों पर परिवहन विभाग नकेल कसने की तैयारी में है। आरटीओ प्रवर्तन ने ऐसे तमाम दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन कारोबारियों की भी जांच की जाएगी, जो निर्धारित प्रावधानों के विपरीत गाड़ियों में ऐसे साइलेंसर लगा रहे हैं। साथ ही उन कारोबारियों पर भी कार्रवाई होगी जो ऐसे साइलेंसर बेच रहे हैं। दो साल पूर्व परिवहन विभाग की ओर से तेज ध्वनि वाले साइलेंसर लगाकर फर्राटा भर रहे वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की गई थी। विभागीय अफसरों ने कई दुकानों पर भी छापा मारा गया था और ऐसे साइलेंसरों को भी जब्त किया गया था, लेकिन अब फिर बड़ी संख्या में वाहन स्वामी जिसमें खासकर युवा गाड़ियों में तेज ध्वनि वाले साइलेंसर का इस्तेमाल कर रहे हैं।