December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षा मंत्री को दी पूर्व सैनिकों के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

देहरादून: प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री ने नई दिल्ली में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में प्रादेशिक सेना की 127 और 130 पर्यावरण सेना और पूर्व सैनिकों के (ईएसएम) के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। गणेश जोशी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की भूमिका उत्तराखंड में बेहद महत्वपूर्ण है और ये सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक देहरादून और पिथौरागढ़ स्थित प्रादेशिक सेना की 127 और 130 पर्यावरण सेना बल के माध्यम से सेवानिवृत्त के बाद राज्य में पर्यावरण संरक्षण के उत्थान में कार्यरत हैं। दोनों टास्क फोर्स की कंम्पनियां गढ़वाल और कुमाऊं में कार्यरत हैं और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। अभी तक यह दोनों टास्क फोर्स की कंम्पनियां करीब सोलह सौ हेक्टेयर बंजर क्षेत्र को जंगल में तब्दील कर दिया है। लाखों की संख्या में पेड़ लगाए जा चुके हैं और बंजर हो रहे पहाड़ फिर से हरे-भरे हो चुके हैं। ईको टास्क फोर्स समय-समय पर स्थानीय स्कूली बच्चों और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ तालमेल करके पेड़ लगाने का अभियान भी चलाती है। मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार पर रक्षा मंत्रालय का 132 करोड़ रुपये की धनराशि बकाया है जो कि रक्षा मंत्रालय द्वारा भूतपूर्व सैनिक कर्मचारियों को भुगतान किया गया है। यदि राज्य सरकार बकाया भुगतान देने में असफल होती है तो रक्षा मंत्रालय राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित 127 एवं 130 पर्यावरण सेना बल की कम्पनियों को डिस्बैण्ड कर देगी, जिससे कि लगभग 400 भूतपूर्व सैनिक बेरोजगार हो जायेंगे। इस कदम से उनके परिवारों पर भी गहरा आघात होगा। पर्यावरण संरक्षण योजना के माध्यम से रुके पलायन पर भी प्रतिकूल असर पडे़गा । उन्होंने रक्षा मंत्री से अनुरोध करते हुए बताया कि उत्तराखण्ड सरकार पर बकाया ऋण को माफ करने या उपरोक्त धनराशि को सहायता अनुदान राशि में परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया है, जिससे 127 एवं 130 पर्यावरण सेना बल में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक पहले की भांति पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते रहें और 400 भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों पर कम्पनियों के डिस्बैण्ड होने से कोई प्रतिकूल असर न पडे़। इस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षा मंत्री को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समय प्रदान करने का अनुरोध किया।
news