December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ

उत्तराखण्ड;  पिथौरागढ़ जिले के धारचूला की छोटी पहाड़ी का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फैसले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। रावत ने कहा कि इस बाबत जो फैसला मुख्यमंत्री जी ने किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं, उसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के धारचूला की छोटी पहाड़ी का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट फैसले का स्वागत किया। फैसले से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। रावत का कहना था कि आपदा जैसे संवदेनशील मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियाें को एकजुट होकर इससे लड़ने की जरूरत है।

धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए।  ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाए और खोतिला में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए क्योंकि काली नदी तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी।

पिथौरागढ़ में भारी बारिश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। धारचूला के बाद मुनस्यारी में विगत दिनों भारी बरसात ने जमकर कहर बरपाया है। मुनस्यारी में हुई भारी बारिश के बाद यहां के दाफा गांव में भारी भूस्खलन हुआ जिससे पांच मकान ध्वस्त हो गए। गनीमत रही कि उनमें रह रहे लोग माइग्रेशन पर गए थे, नहीं तो बढ़ी घटना हो सकती थी।

news