नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद कहा कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने दोनों देशों के नजदीकी और विशिष्ट संबंधो को और मजबूत बनाने के उपयों पर विचार किया। प्रधानमंत्री ने भूटान के राजाओं द्वारा मैत्रिपूर्ण संबंधों को मजबूत बनाने में की गई भूमिका की सराहना की।
भारत यात्रा पर आये भूटान के राजा से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भी मुलाकात की।
News 24 x 7