December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मोबाइल और पैसे चुराने वाले तीन गिरफ्तार

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और 1100 रुपये भी बरामद हुए हैं। एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि सराय स्थित गायत्री विहार कॉलोनी निवासी दिलशाद अहमद के घर से कुछ दिन पहले चार मोबाइल फोन व नकदी चोरी हो गई थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई। मुखबिर से पता चला कि गायत्री विहार से चोरी हुए मोबाइल को कुछ लड़के सराय बाइपास पर बेचने की फिराक में हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने तुरंत उपनिरीक्षक वाजेन्द्र नेगी को टीम के साथ रवाना किया। पुलिस टीम ने तीन युवकों को पकड़ लिया। उनसे चार मोबाइल फोन व कुछ पैसे बरामद हुए। आरोपियों ने अपने नाम शावेज पुत्र मुर्तजीन, दिलशाद पुत्र शमशाद, शादाब पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार बताए। उन्होंने अपने एक और साथी मुनीर निवासी गाड़ोवाली का नाम पुलिस को बताया। उसकी तलाश की जा रही है। आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
news