May 12, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

शोरूम मालिक पर लगाया ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप

हरिद्वार: व्यापारियों ने नगर के एक शोरूम मालिक पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शोरूम मालिक के खिलाफ व्यापारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए व्यापारियों ने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर शोरूम मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल लक्सर क्षेत्र में एक शोरूम खुला है, जिसमें ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। लेकिन जब ग्राहक शोरूम में सामान खरीदने पहुंचते हैं तो उन्हें ऑफर देने से इंकार कर दिया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने पर लक्सर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने शोरूम मालिक की पोल खोलने के लिए अपने बीच से एक व्यापारी को ग्राहक बनाकर भेजा, लेकिन उसके साथ भी इसी तरह से धोखाधड़ी की गई। उसके साथ अभद्र व्यवहार करके शोरूम से बाहर कर दिया गया। गुस्साए व्यापारियों ने लक्सर एसडीएम गोपाल राम बेनीवाल को लिखित शिकायत देकर शोरूम मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम गोपाल राम बेनीवाल ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर शोरूम मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
news